logo
  • Emergency Call
    9929922339
  • Book Appointment
    0291 2444442
July 25, 2017

प्लास्टिक सर्जन श्री डॉक्टर सुशील नाहर के परामर्श ने हमे हिम्मत और हौसला दिया। १२ घंटे से अधिक समय तक लगातार चले ऑपरेशन में इन्होने अपने पेशे की उच्चतम निष्ठां, धैर्य और कार्य कुशलता का परिचय दिया। जिसके फलस्वरूप अब में पूर्णत स्वस्थ हूँ। मेरा चेहरा और आवाज़ आदि पूर्वत अपने मूल स्वरुप में आते जा रहे है। मैं और मेरा परिवार सदैव आपके आभारी रहेंगे। आपके ज्ञान और आत्मीयता को पुनः प्रणाम।