कुछ समय पहले एक दुर्घटना में मेरी कलाई हाथ से कट कर अलग हो गयी, दुर्घटना के पश्चात् मुझे गोयल हॉस्पिटल ले जाया गया जहा मुझे तुरंत चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी और बिना कोई समय गवाएं डॉक्टर सुशील नाहर ने मेरे हाथ का ऑपरेशन शुरू किया जो की दस घंटे तक चला जिसमे मेरे हाथ को वापस मेरे शरीर में प्रत्यारोपित किया गया आज में डॉक्टर सुशील नहर की कार्य कुशलता की वजह से बिलकुल स्वस्थ हूँ। एवं आम जीवन निर्वाह कर रहा हूँ में मेरे प्रत्यारोपित हाथ से पहले की तरह कार्य कर पाता हूँ। में सुशील नहर का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
July 25, 2017