logo
  • Emergency Call
    9929922339
  • Book Appointment
    0291 2444442
July 25, 2017

मेरी धर्मपत्नी लता ढाणी उम्र ५२ वर्ष, दिनांक १५ जुलाई २०१४ को सांय ५ बजे ज्यूसर फटने से उसके कटर से बायें हाथ की सभी उँगलियों में गंभीर छोटे आयी। तत्काल पाली मैं दो विशेषज्ञ सर्जन से संपर्क किया व् चोट को गंभीरता व् रक्त के अत्यधिक रिसाव को देखते हुए तत्काल हायर सेंटर पर ले जाने को कहा। यहाँ तक की उनके हिसाब से अंगुली मैं पुनः सेंसेशन आएगा या नहीं उस पर भी चिंता जाहिर की।

मुझे मेरे मित्रो व् अन्य चिकित्सको ने तुरंत डॉक्टर सुशील जी नाहर से संपर्क करने की सलह दी। आपसे फ़ोन पर बात करने पर हमारा हौसला बढ़ा व् सायं ७ बजे जोधपुर के लिए निकल गए। जोधपुर पहुंचते ही तत्काल मेरे पत्नी को ऑपरेशन थिएटर मैं ले लिया जहा पहले से सब तैयारियां थी। ६ घंटे के लम्बे व् जटिल ऑपरेशन के पश्चात् रात्रि ३ बजे जब पता चला ऑपरेशन सफल हुआ तो हमे सुकून मिला।

तत्पश्चात भी ६ सप्ताह तक ड्रेसिंग इत्यादि में भी अत्यधिक सहयोग रहा। आप द्वारा किये उपचार व् प्रभुकृपा से मेरे पत्नी की सभी अंगुलिया काफी ठीक हो गयी है। मैं और मेरा परिवार व् मेरी पत्नी स्वयं आप व्यव्हार व् इलाज से पूर्ण रूपेण संतुष्ट है। ईश्वर आपको दीर्धायु व् स्वस्थ रखे, जिससे आप इस क्षेत्र की जनता को आपकी सेवाएं उपलब्ध हो सके।